Diwali greetings for Anand

by ChessBase
11/6/2013 – Diwali, a "festival of lights", is a five-day national Hindu holiday that is celebrated in families by performing traditional activities together in their homes. It is a time of reflection and good wishes – of which plenty are directed at sporting hero and five times World Chess Champion Viswanathan Anand. We have collected messages directed at Anand by his colleagues, in English and in Hindi.

ChessBase 17 - Mega package - Edition 2024 ChessBase 17 - Mega package - Edition 2024

It is the program of choice for anyone who loves the game and wants to know more about it. Start your personal success story with ChessBase and enjoy the game even more.

More...

Diwali greetings for Anand

These days in India five days Festival of Light "Diwali" is going on. The name Diwali or Divali is a contraction of deepavali, which translates into "row of lamps". Diwali involves the lighting of small clay lamps filled with oil to signify the triumph of god over evil.

At the same time the whole chess world is eagerly waiting the FIDE World Championship Match between Viswanathan Anand and Magnus Carlsen. If you try to find who the favorite is, worldwide, it is definitely Carlsen, who has more supporters. But in India these days every chess player is rooting for Anand, including some top Indian GMs, IMs, and chess fans in general. I talked with some Indian elite players and took their opinions and wishes for Anand.

इस समय पूरा का पूरा विश्व शतरंज जगत बहुत ही बेसब्री से विश्वनाथन आनंद ओर मेगनस कार्लसन के बीच होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप का इंतजार कर रहा है । ओर अगर हम बात करे प्रशंसको की तो शायद इन दिनो कार्लसन की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आती है मगर करोड़ो की आबादी वाले भारत मे हर कोई अपने हीरो आनंद की जीत की दुआ कर रहा है ओर उन्हे शुभकामनाए प्रेषित कर रहा है । मैंने कुछ भारतीय शीर्ष शतरंज की हस्तियो से बात की पेश है उनका अपना नजरिया

Grandmaster Krishnan Sashikiran, India
My guess is it shall be an extremely hard fought match. Of course, I am rooting for Anand to win. Anand has more experience in match play, whereas Magnus Carlsen has youth on his side. Also many things depend upon form as well. I think both players know how to get into their best shape during the match. Definitely the match should generate a big boom for chess in India, which should provide a ideal platform for many young kids to take up the game. As a chess fan I am eagerly awaiting the highest form of chess competition to be held for the first time in India.

मुझे लगता है की ये काफी कडा मुक़ाबला होगा । निश्चित तौर पर मैं आनंद का समर्थन करूंगा । जंहा आनंद के पास ज्यादा अनुभव है वंही कार्लसन काफी युवा है । काफी कुछ दोनों की मौजूदा लय पर भी निर्भर करेगा । मुझे लगता है की दोनों ये अच्छे से जानते है की इस मैच के दौरान कैसे अपनी  बेहतर लय हासिल की जाए । निश्चित तौर पर यह मैच भारत मे शतरंज को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ा मौका होगा जिससे एक आदर्श माहौल भी बनेगा बहुत से नन्हें बच्चो को गेम को अपनाने के लिए । भारत में पहली बार होने जा रही शतरंज खेल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का एक शतरंज प्रशंसक होने के नाते मैं भी बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ । कृष्णन शशिकिरण (सुपर ग्रांड मास्टर , भारत) 

 

Grandmaster B. Adhiban
I wish Anand the very best in upcoming match against Magnus Carlsen at Chennai. I think it will be a match of great historical importance. I hope Anand wins the match, but it will be a difficult one.

मैं आनंद को बहुत शुभकामनाए देता हूँ  आने वाले मैच के लिए जो की उनके ओर कार्लसन के बीच चेन्नई में होने वाला है । मुझे लगता है यह बहुत ही ऐतहासिक महत्व का मैच होगा ।मैं आनंद की जीत की उम्मीद रखता हूँ पर यह बहुत ही मुश्किल मैच होगा । बी अधिबन (ग्रांड मास्टर , भारत)

Grandmaster Neelotpal Das
I wish Anand best of luck for his forthcoming World Championship Match against Magnus Carlsen. Hope Anand wins and keeps his world Championship title. Apart from this, like many chess lovers, I look forward to brilliant games in this epic battle.

मै आनंद को शुभकामनाए देता हूँ उनके मेगनस कार्लसन के खिलाफ होने विश्व चैंपियनशिप के मैच के लिए ओर उम्मीद करता हूँ की वो इसे जीतकर अपना विश्व चैम्पियन का खिताब कायम रखेंगे । इसके अलावा हर एक शतरंज प्रेमी की तरह मै भी इसमे होने वाले शानदार खेल को देखना चाहता हूँ । नीलोत्पल दास (ग्रांड मास्टर , भारत)

International Master Akshat Khamparia
V stands for two things: 1 Vishy and 2 Victory.

हम दो बातों के समर्थन में खड़े रहेंगे एक आनंद और दूसरी उनकी जीत । अक्षत खंपरिया (इंटरनेशनल मास्टर ,भारत) 

Grandmaster S.P. Sethuraman
I wish Anand good luck for the forthcoming World Championship against Magnus Carlsen. Hope he wins for the 6th time. Good luck.

मै आनंद को शुभकामनाए देता हूँ उनके मेगनस कार्लसन के खिलाफ होने विश्व चैंपियनशिप के मैच के लिए ओर उम्मीद करता हूँ की वो इसे 6वी बार जीतेंगे । शुभ कामनाए । (एस पी सेतुरमन , ग्रांड मास्टर , भारत)

Grandmaster Deepan Chakravarthy
I hope Vishy wins the World Championship for the 6th time, which will be great for Indian chess and for him. Wish him all the very best.

मुझे उम्मीद है की आनंद 6वी बार विश्व चैंपियनशिप जीतेंगे जो बहुत ही शानदार होगा उनके और भारतीय शतरंज जगत दोनों के लिए। बहुत बहुत शुभकामनाए । (दीपन चक्रवर्ती , ग्रांड मास्टर , भारत)

Grandmaster M.R. Lalit Babu, India
I wish Anand good luck for the world championship match against Magnus Carlsen. I hope Anand wins the match. I think anand will catch Carlsen in opening preparation.

मै आनंद को शुभकामनाए देता हूँ उनके और मेगनस कार्लसन के बीच होने वाली विश्व चैंपियनशिप के मैच के लिए ओर उम्मीद करता हूँ की वो इसे जीतेंगे । मेरा ऐसा सोचना है की आनंद कार्लसन को ओपनिंग की तैयारी में पीछे छोड़ सकते है । (एम आर ललित बाबू , ग्रांड मास्टर , भारत)

Grandmaster Abhijeet Kunte
Best of luck to V. Anand, a five time World Chess Champion and the best sportsperson of India. I wish him all the best for the match and we all eagerly await the best match of this decade. I am sure he will repeat his performance in Chennai – as in his match against Dreev in 1991.

शुभकामनाए पाँच बार के विश्व विजेता ओर भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी आनंद को। इस दसक के सबसे बड़े मैच का हम सभी बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है । मुझे पूरी उम्मीद है की वो चेन्नई में किया अपना पुराना प्रदर्शन जरूर दोहराएंगे जो उन्होने 1991 में ड्रीव के विरुद्ध किया था । (अभिजीत कुंटे , ग्रांड मास्टर , भारत)

Sagar Shah, International chess player and writer
When I was in Sri Lanka a few months ago I met a Sri Lankan official. He told me that during the 80s the strength of Indian and Srilankan chess was pretty similar. But then Vishy Anand happened, and chess in India started to boom. GM after GM were produced and today India boasts 34 GMs. India has overtaken not only Sri Lanka but a majority of countries in the world. I along with all Indians thank Anand for giving Indian Chess players respect all over the world. We owe Anand a huge thanks. Thanks Anand and hope you win against Carlsen.

 

जब मै कुछ महीनो पहले श्रीलंका में था तो मै श्रीलंका शतरंज के एक अधिकारी से मिला था उन्होने मुझे बताया था की 80 के दशक की शुरुआत में भारत ओर श्रीलंका के खिलाड़ियो के खेल का स्तर लगभग बराबर हुआ करता था पर फिर भारत को मिला विश्वनाथन आनंद ओर उन्होने भारतीय शतरंज को एक नयी ऊंचाइया दी और भारत मे उनके ग्रांड मास्टर बनते ही एक के बाद एक कई खिलाड़ी  ग्रांड मास्टर बनने लगे ओर आज भारत के पास ग्रांड मास्टर की संख्या 34 है । भारत ने न केवल श्रीलंका को पीछे छोड़ा बल्कि विश्व के बहुत सारे देशो को भी अपने खेल के बढ़े स्तर से पीछे किया . मैं सभी भारतीयो के साथ आनंद को धन्यवाद देता हूँ क्यूंकि उनकी वजह से भारतीय शतरंज खिलाड़ियो को विश्व भर मे इज्जत मिलती है। बहुत बहुत धन्यवाद आनंद आपको ओर उम्मीद है की आप कार्लसन के विरुद्ध जरूर जीतेंगे । (सागर शाह ,इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी ओर लेखक ,भारत)

International Master Himanshu Sharma
Dear Anand, wishing you good luck for the match. Hope all of your games enrich chess culture until the end of time and reveal the magic of every eye!

प्रिय आनंद ,में आपको शुभकामनाए देता हूँ मैच के लिए और उम्मीद करता हूँ की आपका खेल शतरंज की संस्कृति को समृद्ध करेगा  साथ ही साथ अंत समय तक सबकी आंखो मे एक चमत्कार की तरह बना रहेगा  । (हिमांशु शर्मा,इंटरनेशनल मास्टर ,भारत)

Grandmaster Deepsen Gupta
Dear Anand, good luck for the match

प्रिय आनंद शुभकामनाए आपके मैच के लिए । (दीपसेन गुप्ता , ग्रांड मास्टर , भारत)

Grandmaster Debashish Das
I know you are the best. We wish you to win the title. Good Luck!

मुझे पता है की आप बेहतर है । हम उम्मीद करते है की आप खिताब अवश्य जीतेंगे। शुभकामनाए । (देवाशीष दास , इंटरनेशनल मास्टर ,भारत)

Women Grandmaster Padmini Rout
It will be a really interesting match. I hope Anand wins. Good luck!

यह बहुत ही रोमांचक मुक़ाबला होगा । मुझे उम्मीद है की आनंद जीतेंगे । शुभकामनाए (पदमिनी राऊत , महिला ग्रांड मास्टर , भारत)

International Master Anup Deshmukh
Anand Vs Carlsen. The match of the 21st century will be the most exacting match in the history of the World Chess Championship. Carlsen is very young, just 22 years old, but has almost hundred Elo points more than Anand, plus the age advantage. So he has the upper hand. But Anand will be very dangerous opponent for Carlsen. Anand's advantage is that he reads the opponent very well, like Fischer. With experience and the home advantage moreover he reaches the opponent very well.

आनंद बिरुद्ध कार्लसन 21वी सदी का यह मैच विश्व शतरंज प्रतियोगिता के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच साबित होगा । कार्लसन जो सिर्फ 22 वर्ष के है ओर अंतराष्ट्रीय रेटिंग में आनंद से लगभग 100 ईएलो अंक ज्यादा है ओर उम्र के बड़े फासले की वजह से निश्चित तौर पर उनका पडला भारी है ओर वो बड़े दावेदार है। पर आनंद बहुत ही खतरनाक विरोधी साबित होंगे कार्लसन के लिए ।आनंद की विरोधी को समझने की फिशर की तरह की काबलियत ,उनका अनुभव ओर घरेलू माहौल मे खेलने का ज्यादा फायदा मिलेगा कुल मिलाकर वो अपने विरोधी को बहुत अच्छी तरह समझ पाएंगे । (अनूप देशमुख , इंटरनेशनल मास्टर ,भारत – अनूप आनंद के अंडर 16 के दिनो के साथ के खिलाड़ी है और उन्होने कई बार साथ में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन में जगह बनाई है) 

 

International Arbiter Dharmendra Kumar
It’s a battle between two generations. Anand represent experience, while Carlsen is the hero of the young generation. As an Indian I wish Anand the very best to retain his title once again, and let us repeat the celebration as earlier. Yes we will be there to cheer you, Anand!!

यह मैच दो पीढ़ियो के बीच का मैच साबित होगा एक तरफ आनंद जंहा अनुभव का नेत्तृत्व करेंगे तो कार्लसन भी युवा पीढ़ी के हीरो है । एक भारतीय होने के नाते में आनंद को फिर से विश्व खिताब जीतने के लिए ओर फिर जश्न मनाने को मौका मिलेगा इसके लिए शुभकामनाए देना चाहता हूँ . हाँ आनंद हम वंहा आपका उत्साह बढ़ाने के जरूर मौजूद रहेंगे । (धर्मेंद्र कुमार , इंटरनेशनल आर्बिटर ,भारत)

International Master Ashwin Jayram
Dear Mr Anand, I wish you all the very best for your match against Magnus Carlsen. Please silence all your critics and all the amateurs browsing the game with Houdini!!

प्रिय श्री आनंदमै आपको शुभकामनाए देता हूँ मेगनस कार्लसन के खिलाफ होने वाले मैच के लिए। कृपया अपने प्रदर्शन से अपने सभी आलोचको को शांत करे ओर उन सभी लोगो को भी जो हुडनी का इंजन लगा कर आपका मैच देख रहे होंगे । (अश्विन जयराम , इंटरनेशनल मास्टर ,भारत)

 

Grandmaster Vishnu Prasanna
Dear Mr Anand, I wish you good luck for your WCCh match against Magnus Carlsen. The match holds historical importance as a clash of generations, and I hope you win it and make your fans and country proud.

प्रिय श्री आनंदमै आपको शुभकामनाए देता हूँ मेगनस कार्लसन के खिलाफ होने वाली विश्व चैंपियनशिप के मैच के लिए।यह मैच एक एतहासिक महत्व का मैच है क्यूंकी यह दो पीढ़ियो का टकराव है और मुझे पूरी उम्मीद है की आप इसे जीतकर अपने प्रशंसको ओर देश को गर्व का मौका फिर से जरूर देंगे । (विष्णु प्रसन्ना वी  , ग्रांड मास्टर , भारत)

 

 

IM/WGM Nisha Mohta
Hello Anand! we are eagerly awaiting the match of the century – Experience vs Youth. Being an Indian I sincerely do hope that Anand one again conquers the world title. All the very best Anand! We Indians want the World crown ONCE MORE! ONCE MORE!

हेलो आनंदहम बहुत ही बेताबी से सदी के मैच का इंतजार कर रहे है – अनुभव विरुद्ध युवा । एक भारतीय होने के नाते मुझे पूरी तरह से यह उम्मीद है की आप जीतेंगे ओर एक बार फिर विश्व शतरंज का ताज पहनेंगे ।हम सभी भारतीयो को  विश्व शतरंज का ताज चाहिए एक बार फिर ! एक बार फिर ! शुभकामनाए । (निशा मोहता , इंटरनेशनल मास्टर एवं महिला ग्रांड मास्टर)


So: over all in the season of festivals in India everyone is hoping for Anand win’s. This will be very interesting to see who will triumph. But no matter who ends up with the title one thing is sure: it will be very good for the game. I hope both players will play some amazing games and take this game to a new standard.

Niklesh Kumar Jain

 

कुल मिलकर इस त्योहारो के समय में पूरा भारत अपने हीरो आनंद के जीत की कामना कर रहा है । अब ये देखना दिलचस्प होगा की कौन किसपे भारी  पड़ता है । आनंद की जीत जंहा अनुभव की जीत होगी ओर एक मिसाल बन जाएगी हर खिलाड़ी के लिए तो दूसरी ओर अगर युवा कार्लसन जीते तो खेल की लोकप्रियता मे जोरदार इजाफा होगा पर परिणाम चाहे जो भी हो वो खेल हित में ही होगा । पर आनंद के प्रशसंक अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहते । उम्मीद है की दोनों खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन कर दुनिया के सभी खेल से प्यार करने वालो का दिल जीत लेंगे । आपका निकलेश कुमार जैन, भारत 

The games will be broadcast live on the official web site, with special coverage on the chess server Playchess.com. If you are not a member you can download a free Playchess client there and get immediate access. You can also use ChessBase 12 or any of our Fritz compatible chess programs.


Reports about chess: tournaments, championships, portraits, interviews, World Championships, product launches and more.

Discuss

Rules for reader comments

 
 

Not registered yet? Register